हरदोई में मायके से ससुराल जाने के लिए निकली 21 साल की विवाहिता सुनैना की लाश बोरे में बंधी मिली. महिला के दोनों हाथ पीछे बंधे थे. सिर पर चोट मारकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस इस मामले को अवैध संबंध से जोड़कर चल रही है.
जानकारी के अनुसार सुनैना की शादी हरपाल पुर के आकाश के साथ हुई थी. मायके और ससुराल में मातम है. हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच हरदोई पुलिस कर रही है. संदर्भित प्रकरण में स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम, अ.पु. अधीक्षक पूर्वी व पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.