Raipur woman dies in car accident रायपुर की कार कोरबा में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत

कोरबा : Raipur woman dies in car accident जिले में रफ्तार का कहर जारी है. जहां कार सवार दंपति ट्रक से जा भिड़े. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल है. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

Also Read Income Tax Department raid कुबेर का खजाना! 60 करोड़ से अधिक की कारें, चारों तरफ नोटों की गड्डियां, 15 घंटे से जारी है रेड

Raipur woman dies in car accident

Raipur woman dies in car accident
Raipur woman dies in car accident

बता दें कि NH-130 में पोड़ी उपरोडा के लाल घाट के पास तेज रफ्तार कार में जा रहे दंपति घाटी पर चढ़ाई के दौरान जा रहे ट्रक के पीछे जा भिड़े. इस भिड़ंत में कार में सवार दम्पति में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही बांगो पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल पति के बयान पर फरार ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, दंपति सूरजपुर से रायपुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हुए. हादसे की वजह ट्रक से निकल रहा धुंआ को बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है.