Korba SP in action mode कटघोरा थाना प्रभारी निलंबित, बिना रोजनामचा के 24 घंटे से ज्यादा थाने मे बैठाने का दोष

कोरबा । ब्लैकआउट न्यूज़ -Korba SP in action mode कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटघोरा थाना के प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव और ASI कुंवर साय पैकरा को निलंबित कर दिया है।

इनके विरुद्ध शिकायत मिली थी कि इनके द्वारा बिना FIR दर्ज किये और बिना रोजनामचा में चढ़ाये 24 घंटा से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाए रखा गया था। शिकायत की जांच कराई गई जो जांच में सही मिली।

थाना प्रभारी और ASI के कृत्य को अनुशासनात्मक तौर पर एवं संदिग्ध मानते हुए SP सिद्दार्थ तिवारी ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। कप्तान की इस कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है।

SP के शख्त रावइये से पुलिस महकमा मुस्तैद Korba SP in action mode

Korba SP in action mode
Korba SP in action mode

बता दें कि एसपी द्वारा हाल ही में कटघोरा थाना के आरक्षक नंदलाल सारथी को निलंबित किया गया है। उसके द्वारा जेल जाने का भय दिखाकर 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। Sp की इस सख्त कार्रवाई की चर्चा अभी भी महकमे में है कि आज उन्होंने दूसरी बड़ी कार्रवाई कर दी।

SP के इस शख्त रावइये से जहाँ अपराधियों मे खौफ है तो पुलिस महकमा भी मुस्तैद है इससे न सिर्फ शहर मे शांति व्यवस्था बखूबी बनी रहेगी.

Korba SP in action mode
Korba SP in action mode