Easter Day ईस्टर दिवस पर मसीही युवा समाज द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ -Easter Day ईसाई पूजन-वर्ष में सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक धार्मिक पर्व है। ईसाई धार्मिक ग्रन्थ के अनुसार, इस दिन ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने के तीसरे दिन यीशु मरे हुओं में से पुनर्जीवित हो गए थे। इस दिन को ईसाई समाज इस पुनरुत्थान को ईसाई ईस्टर दिवस या ईस्टर रविवार के रूप मे मानते हैं।आज के दिन ईसाई धर्मवालम्बी के लोग चर्च जाते है है और प्रेयर करते है और प्रभु इशू के विचारों पर चर्चा करते है और इसे जश्न के रूप मे मानते है.

Easter Day 

Easter Day
Easter Day

पुनरुत्थान दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष पर मसीही युवा समाज कोरबा द्वार 31 मार्च 2024 दिन रविवार को शाम 4 बजे से बालाजी ब्लड बैंक सेंटर कोसाबाड़ी चौक कोरबा मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। समाज के लोगों ने सभी से उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित होने की अपील की है

Easter Day
Easter Day
Easter Day

मसीही समाज के युवाओ का कहना है रक्तदान महादान है। इस शिविर का उद्देश्य यह है की हम उन लोगो की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके जिन्हे खून की जरूरत होती है।इससे ना सिर्फ जान बचाई जा सकती है बल्कि यह समाज सेवा से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
रक्तदान जो करता है कई जिंदगी बचाता है।