Controversy again in JNU जेएनयू में फिर लेफ्टऔर राइट भिड़े, किसी ने डंडा चलाया, तो किसी ने साइकिल फेंकी

Controversy again in JNU दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बवाल हो गया है. 29 फरवरी और 1 मार्च की रात को स्कूल ऑफ लैंग्वेज में इलेक्शन कमेटी के मेंबर्स चुनने के दौरान एबीवीपी और लेफ्ट ग्रुप्स के बीच झड़प हुई है, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. मामले में एबीवीपी और लेफ्ट ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Controversy again in JNU

Controversy again in JNU
Controversy again in JNU

यह भी पढ़ें Income Tax Department raid कुबेर का खजाना! 60 करोड़ से अधिक की कारें, चारों तरफ नोटों की गड्डियां, 15 घंटे से जारी है रेड

दरअसल, जेएनयू कैंपस के अंदर चुनाव की इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही है. किसी बात को लेकर अचानक कहासुनी हुई. इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे. घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें एक शख्स स्टूडेंट्स को डंडे से पीटता दिखा, तो दूसरे वीडियो में एक शख्स साइकिल फेंकता नजर आया.

यह भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को नहीं मिली राहत, सजा माफ करने की याचिका खारिज

Controversy again in JNU

Controversy again in JNU
Controversy again in JNU

दोनों और से एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं. लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है. वहीं दूसरी ओर एबीवीपी वाले लेफ्ट पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.