Chhattisgarh : जंगल में सजी थी जुए की महफिल, पुलिस ने दी दबिश, 17 जुआरी गिरफ्तार, 6 बाइक, 10 मोबाइल समेत बड़ी रकम जब्त

बालोद. जिले के पुरुर के घने जंगलों में जुआ खेलते 17 लोगों को पुरुर पुलिस और सायबल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल और एक लाख आठ हजार तीस रुपए जब्त किए हैं. सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने सदर छत्तीसगढ़ जुआ 2022 3(2) के तहत कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, पुरुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इसके बाद पुरुर पुलिस ने एवं साइबर सेल में संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम भेजा मैदानी गोरसाकट्टा के घने जंगलों में दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर कुछ जुआरी भाग खड़े हुए. वहीं पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई. जुआरियों के कब्जे से 10 नग मोबाइल, 6 मोटरसाइकिल और एक लाख आठ हजार 30 रुपए जब्त कर सदर छत्तीसगढ़ जुआ 2022 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है.

पकड़े गए जुआरियों के नाम

  • 1 -सीता राम साहू पिता धीरपाल साहू उम्र 56 वर्ष ग्राम भोथली थाना सनोद जिला बालोद
  • 2- राजू राम कुर्रे पिता छन्नू राम कुर्रे उम्र 53 ग्राम निपानी थाना बालोद जिला बालोद
  • 3 – महेन्द्र कुमार महिपाल पीता मोहन लाल महिपाल उम्र 36 ग्राम बोरगहन थाना रनचिरई जिला बालोद
  • 04- अजित कुमार चंदेल पिता गणेश राम चंदेल उम्र 45वर्ष ग्राम पलारी थाना सनौद जिला बालोद
  • 05 – रामपूर्ती ग्वाल पिता गिल्लू ग्वाल उम्र 56 वर्ष लालबगीचा थाना धमतरी जिला धमतरी
  • 06 -दिनेश सेन पिता मदन लाल सेन उम्र 30 वर्ष सुभाष नगर वार्ड थाना धमतरी जिला धमतरी
  • 07 -ढालेंद्र दास पिता रामकृष्ण दास उम्र 26 वर्ष नयापारा वार्ड थाना सिटी कोटवाली धमतरी जिला धमतरी
  • 08 -महोम्मद ज़ुबैर पिता अब्दुल गफ़्फ़ार उम्र 32 वर्ष लालबगीचा थाना सिटीकोटवाली धमतरी जिला धमतरी
  • 09 -टम्मन लाल मरकाम पिता पक्कू राम मरकाम उम्र 42 ग्राम परसतराई थाना अर्जुनी जिला धमतरी
  • 10 -पुरषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष ग्राम लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
  • 11 -बृजभान जोसी पिता गरीबा राम जोसी उम्र 35 वर्ष ग्राम कोड़ेवा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद
  • 12 -श्रवण कुमार जांगड़े पिता छबिलाल लाल जांगड़े उम्र 54 वर्ष ग्राम खेलुद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
  • 13 -सुमेंद्र कुर्रे पिता छन्नू राम कुर्रे उम्र 49 वर्ष आवासपारा निपानी थाना बालोद जिला बालोद
  • 14 – लीलेश कुमार साहू पिता सोमनाथ साहू उम्र34 ग्राम खुंदनी थाना गुरुर जिला बालोद
  • 15 – लखन साहू पिता सुखदेव साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम खरथूली थाना अर्जुनी जिला धमतरी
  • 16 -आकाश जगताप पिता स्वर्गीय रविंद्र राव जगताप उम्र 30 वर्ष ग्राम लोहरसी थाना अर्जुनी जिला धमतरी
  • 17 – केश कुमार साहू पिता तन्नू राम साहू उम्र 52 वर्ष तितूरगहन थाना सनौद जिला बालोद

आरोपियों को पकड़ने में इनकी रही भूमिका

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी पुरुर सिसुपाल सिन्हा, साइबर सेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू, रूपेश राम भगत, विश्वजीत साहू, सुधीर किस्पोट्टा, लिखन कुमार साहू, गणेश यादव, डोमेंद्र रावटे, जितेंद सिन्हा, थनेन्द्र देवांगन, डोमेंद्र रावटे, विवेक सिन्हा, संदीप यादव, किशोर साहू, सुरेश पटेल, रूपेश चौरे, छोटू सोनकर, भुनेश्वर मरकाम, रुमालाल चुरेन्द्र, विवेक साही, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, राहुल मनहेर, पूरन देवांगन, संदीप यादव, आकाश सोंनी सहित अन्य की भूमिका रही.