मुंगेली : मुंगेली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल प्लेटफॉर्म पर बच्चों से सबंधित अश्लील फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई थानों में 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले के कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत 17 मामले में अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में 5 प्रकरण, थाना लोरमी में 6 प्रकरण, थाना पथरिया में 4 प्रकरण और थाना लालपुर में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.