दुर्ग में हत्या के एक आरोपी ने बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। युवक को तब तक डंडे से मारा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 29 मार्च की रात सुभाष चौक इलाके की बताई जा रही है। युवक का नाम कपनू और पीटने वाले आरोपी का नाम कुमार बताया जा रहा है। कपनू को उसके दोस्त ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है।
खिड़की-दरवाजे के पीछे से झांकते रहे लोग
आरोपी कुमार ने कपनू को सड़क पर पटक दिया और डंडे से पीटता रहा। कपनू की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग खिड़की और दरवाजे से देखते रहे, लेकिन कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जब आरोपी चले गए तब कपनू का दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचा।
घटना का वीडियो जरूर किसी ने अपने घर से छिपकर बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरोपी कुमार डंडे से कपनू की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। इस दौरान उसका दोस्त आया तो उस पर भी डंडे से वार किया।