कोरबा / छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले मे हो रही तेज आंधी तूफान और बारिश ने जंजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही जिलेबके अंतिम छोड़ पासान मे बारिश के साथ बर्फ गिरने से वहां बर्फ की चादर बिछ गयी थी.
आज नये मामले मे पासान के ही शा. प्रथमिक शाला दर्रीपारा मे बुधवार को तेज तूफान ने स्कूल को अपनी चपेट मे ले लिया और स्कूल के गालियारा की सीट गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के समय दोपहर लंच कर रहे थे इस हादसे में बच्चों के ऊपर ईंट और छज्जे गिरने से कई बच्चे घायल हो गए.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान मे बच्चों की प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र के अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से घबरा रहे हैl