कोरबा 20 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा के समन्वय से लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के सभी छात्र- छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज शासकीय महाविद्यालय बरपाली के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वीप कार्यक्रम आयोजित की गई। कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने नारा लेखन, भाषण, निबंध जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शपथ पत्र का वाचन कर सभी छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।